डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में कयु नहीं जुड़ते हैं लोग तो उनको ऐसे जोड़ें

 

डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में  कयु नहीं जुड़ते हैं  लोग तो उनको ऐसे जोड़ें


इस लेख में  आप सभी को बताऊंगा कि आखिर वह कौन-सा ऐसा चीज है जिसकी वजह से लोग आपके साथ जुड़ते हैं ?

और बिजनेस शुरू कर देते हैं या फिर लोग आपको क्यों ना बोल देते हैं

spin


मैं आप सभी को बता दूं की जिंदगी मे सबसे बड़ी चीज है चेंज और यह सबसे कठिन चीज भी है।

कोई भी व्यक्ति बदलाव को जल्दी  नहीं करते हैं अगर आप चाहते हैं कि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके साथ जुड़े या फिर आपके दोस्त ,आपके रिश्तेदार आपके साथ जुड़कर बिजनेस करें,  आप उनको चेंज के लिए प्रेरित कर पाएं।

दुनिया के  हर इंसान कुछ बदलाव करने से घबराता है जब कभी किसी भी चीज का बदलाव करने का बात आता है तो वह व्यक्ति घबराने लगता है।  किसी व्यक्ति से बोल दिया जाता है के तुमको अकेले किसी नए शहर में जाना है तो वह व्यक्ति घबराने लगता है।  नई चीजों से डरते हैं क्योंकि यह हर इंसान का दिमाग ऐसे ही बना हुआ है   नई चीजों को  करने में थोड़ा सा रिस्की अनुभव होता है।

मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा के अगर आप चाहते हैं केलोग आपके साथ जुड़े और बिजनेस शुरू करें, तो सबसे पहलेआपको उनको चेंज के लिए तैयार करना होगा।  अगर वह चेंज नहीं होंगे तो वह किसी भी तरह का बिजनेस शुरू नहीं कर पाएंगे।

किसी व्यक्ति को  चेंज करने  लिए आपको तीन काम करना होगा।

1. Find out the problems


2. Challenge the existing situation


3. Compel and inspire for the improvement


क्या आप अपने जिंदगी में  बदलाव लेंगे।

किसी की जिंदगी ठहराव में चल रही है तो इसका मतलब यह है कि वहां किसी भी तरह का बदलाव नहीं है और जहां पर बदलाव है वहां पर ठहराव नहीं हो सकता।

इस बात का समझना होगा कि कोई भी व्यक्ति तभी आपके साथ जुड़ता है  वह चेंज के लिए पूरी तरह से तैयार होता है।


6 ऐसे कारण जिसके वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन नहीं करते



अगर यह सारी चीजें उसके मन में नहीं आ रही है या फिर उसके दिमाग में नहीं कर पा रहा है, जब तक किसी व्यक्ति को कोई यह सोचने पर मजबूर नहीं करेगा तब तक वो अपने आपको चेंज के लिए तैयार नहीं होगा।

सामने वाले व्यक्ति अपने आपको चेंज के लिए तैयार नहीं है तो कोई भी ट्रिक काम नहीं करेगा और अगर वह सामने वाला व्यक्ति चेंज के लिए तैयार है तो वह आपके साथ काम करना शुरू कर देगा। बिजनेस भी करेगा क्योंकि वह चेंज को एक्सेप्ट कर लेगा 












Post a Comment

0 Comments