6 ऐसे कारण जिसके वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन नहीं करते |

 6 ऐसे कारण जिसके वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन नहीं करते | 


नेटवर्क मार्केटिंग  मा काम करता होई गारंटी नही की आप जितने लोगों को दिखाएंगे वो सब ज्वाइन कर लेंगे। इसमें से कुछ लोग ज्वाइन करेंगे और कुछ नहीं करेंगे तो वहीं कुछ लोग बाद में ज्वाइन करने को बोलेंगे। लेकिन जो लोग ज्वाइन नहीं करते या बाद में ज्वाइन करने को बोलते हैं उसके पीछे कुछ न कुछ कारण होता है। दोस्तों इस आर्टिकल में हम उन्ही कुछ कारण को जानने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल  मैं आपलोगाें को 6 ऐसे कारण बताऊंगा जिसके वजह से ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन नही करते। लेकिन उससे पहले जान लेते हैं लोगों के बारे में की वे नेटवर्क मार्केटिंग को कितना जानते हैं।

 नेटवर्क मार्केटिंग के अनुसार ये चार प्रकार के लोग होते हैं।


1. नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ भी नही जानते

पहले ऐसे लोग आते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ भी नही जानते और न ही कभी सुने होते हैं, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग ही होते हैं।

2. नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं

दूसरे ऐसे लोग आते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं या फिर कहीं से सुने होते हैं, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं जानते और न कभी किए होते हैं।

3. नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे होते हैं

यानी ऐसे लोग जो नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं।

4. नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ चुके हैं

कई लोग ऐसे हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग को पहले कभी ज्वाइन किए थे लेकिन अब छोड़ दिए हैं।

अब जानेंगे उन 6 ऐसे कारण के बारे में जिसके वजह से ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन नहीं करते हैं।




1. बुरा अनुभव

नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति बुरा अनुभव के कारण कई लोग ज्वाइन नही करते हैं, यह बुरा अनुभव उनका भी हो सकता है या उनके किसी दोस्त या रिश्तेदार का। कई लोग इस बिजनेस को नही किए होते हैं लेकिन उनके दोस्त या रिश्तेदार इस बिजनेस को किए होते हैं और फैल होकर छोड़ चुके होते हैं जिसके वजह से उन्हें लगता है की वे भी फैल हो जाएंगे, इसमें कोई सफल ही नही होता, इस तरह की कंपनियां भाग जाती हैं। लोग खुद इस बिजनेस को किए नही होते हैं लेकिन किसी दूसरे की फेलियर को देखकर ज्वाइन नही करते, यानी लोगों का इस बिजनेस को ज्वाइन न करने का पहला कारण है उनका बुरा अनुभव।

2. सही जानकारी नहीं होता

कई लोग ऐसे होते हैं जिनको इस बिजनेस की सही जानकारी नहीं होती। वे लोग थोड़ा बहुत इस बिजनेस के बारे में जानते हैं या कहीं से सुने होते हैं, उनको बस इतना पता होता है की इस बिजनेस में लोगों को जोड़ा जाता है और उनसे पैसा लिया जाता है। लेकिन उनको इस बिजनेस का पूरा प्रोसेस पता नही होता है। यानी इसमें ज्वाइन न होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है इस बिजनेस के प्रति लोगों की गलत जानकारी।

3. इस सिस्टम पर विश्वास नही होता

लोगों को इस सिस्टम पर विश्वास नही होता की इसमें लाखों भी कमाया जा सकता है, उनको लगता है ये सब फ्रॉड है, अगर कंपनी भाग गई तो क्या होगा, इसमें लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है। यानी उनको इस बिजनेस की सिस्टम और लोगों पर विश्वास नही हो पाता जिसके वजह से वे ज्वाइन नही करते हैं।

4. फैल होने का डर

लोगों को इस बिजनेस में फैल होने का डर होता है, उनको लगता है अगर वे इस बिजनेस में कामयाब नही हो पाए तो उनके घरवाले क्या कहेंगे, उनके रिश्तेदार क्या कहेंगे। अगर वे इसमें सफल नही हो पाए तो उनकी बदनामी होगी और इसी डर के वजह से वे ज्वाइन नही करते।

5. आत्मविश्वास की कमी

कई लोगों को खुद पर विश्वास नही होता की वे इस बिजनेस को कर पाएंगे या नहीं, उनसे होगा की नही, वे लोगों को इन्वाइट कर पाएंगे की नही। अपने मन ही मन सोचने रहते हैं और खुद को अंदाज लेते हैं की ये काम मुझसे नही हो पाएगा। यानी लोगों को खुदपर विश्वास नही होता इस वजह से भी ज्यादातर लोग ज्वाइन नही करते।

6. दोस्त या रिश्तेदारों को खोने का डर

कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने दोस्त और रिश्तेदार को खोने से डरते हैं उनको लगता है अगर वे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को ज्वाइन करा दिए लेकिन वे इसमें सफल नही पाए तो मुझे क्या बोलेंगे, उनके साथ संबंध खराब हो सकता है इस डर से भी कई लोग इसमें ज्वाइन नही होते।

दोस्तों आपने इस आर्टिकलमें जाना 6 ऐसे प्रमुख कारणों के बारे में जिनके वजह से ज्यादातर लोग इस बिजनेस में ज्वाइन नहीं करते। उनको ज्वाइन कराने के लिए आप इस जुडो जोड़ो जीतो किताब को पढ़ सकते हैं इसमें लोगों को ज्वाइन कराने के कई तरीके बताए हे

Post a Comment

0 Comments