अमीर बनने के लिए जरूरी है इन 7 तरीकों से सोचना

 अमीर बनने के लिए जरूरी है इन 7 तरीकों से सोचना


कोई इंसान जन्म लेता है, तो वो या तो गरीब परिवार में जन्म लेता है, या अमीर परिवार में, एक गरीब परिवार में जन्म लेने या एक अमीर परिवार में जन्म लेने से इस बात का निर्धारण नहीं किया जा सकता की वो जन्म लेने वाला इंसान आगे चलकर अमीर बनेगा या गरीब, क्योंकि ये सब उसकी सोच उसके काम और उसके काम करने के तरीकों पर निर्भर करता है।
अपने पैसे का इस्‍तेमाल कैसे कि‍या जाए और जीवन में आगे कैसे बढ़ा जाए यही बात और सोच एक अरबपति को एक औसत कमाई वाले व्‍यक्‍ति से अलग कर देती है.

दुनि‍या के बड़े अरबपतियों को देखकर हर व्‍यक्‍ति उस मुकाम पर पहुंचने का सपना देखते हैं. अपने पैसे का इस्‍तेमाल कैसे कि‍या जाए और जीवन में आगे बढ़ा जाए यही बात और सोच एक अरबपति को एक  अलग कर देती है. पैसे का इस्‍तेमाल आपकी सोच से जुड़ा है.
 स्‍टीव सीबोल्‍ड ने बीते तीन दशकों के दौरान दुनि‍या के करीब 1100लोगों का इंटरव्‍यू कि‍या है. उन्‍होंने अपनी कि‍ताब 'अमीर लोग क्‍या सोचते हैं' में पैसे को लेकर लोगों की सोच जाहि‍र की है. उन्‍होंने बताया कि जीवन के वि‍भि‍न्‍न स्‍तरों पर कौन क्‍या सोचता है.


1.Life Control:

अमीर लोग हमेशा अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीतें है, और वो अपनी जिन्दगी को खुद कण्ट्रोल करते है, वही दूसरी और गरीब लोग हमेशा अपनी जिंदगी जीतें है जो उनकी लाइफ उनसे करवाती है, मतलब उनका अपनी जिंदगी पर कोई कण्ट्रोल नहीं होता।


2.Money game: 

अमीर लोग पैसे का खेल ये सोचकर खेलते है, की उन्हें जितना है, जबकि गरीब लोग ये सोचकर खेलते है, की कही वो हार ना जाये। अमीर लोग और पैसा कमाने मे दिमाग़ लगाते है, वही दूसरी और गरीब लोग बस अपने पैसे को बचाना चाहते है।


3.Commitment:

 अमीर लोग हमेशा खुद से ये वादा करते है, की उन्हें अमीर बनना है, वो खूब मेहनत करते है, और बस उन्ही बातों पर ध्यान देते है, जो उन्हें अमीर बनने मे मदद करती है. वही दूसरी और गरीब लोग अमीर बनना चाहते है, पर मेहनत नहीं करना चाहते है, वो अपने कीमती समय को मौज मस्ती मे यूँ है नष्ट कर देते है।


4.Think Big:

 अमीर लोग हमेशा बड़ा सोचते हैं, और वो अपने कम्फ़र्ट जोन को छोड कर उसी हिसाब से दिन रात मेहनत करते है, वही दुसरी और गरीब लोग अमीर तो बनाना चाहते हैं, लेकिन वो अपने कम्फर्ट जोन को नहीं छोडना चाहते हैं। अगर आप सफल बनने के लिए आज कम्फर्ट जोन को छोडते हैं, तो आपकी आने वाली जिंदगी बहुत ही आसान हो जाएगी।


5.Focus on Oppurtunities: 

अमीर लोग हमेशा सफल होने के हर एक अवसर पर पूरा ध्यान देते हैं, वही गरीब लोग सफल होने के अवसर पर तब ही ध्यान देते हैं, जब उन पर कोई मुशीबत आती है। अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो अपनी जिंदगी में जब भी आपको आपकी सफलता को पाने को कोई मौका मिले तो आप उस अवसर को छोडिये मत।


6.Respect For Rich People: 

सफल व्यक्ति हमेशा अमीर और धनवान व्यक्ति को पसंद करते है, और उनकी बातों को भी फॉलो करते है, जिससे वो उन्ही की तरह सफल हो सके और अमीर बन सकें। वहीँ दूसरी और गरीब लोग अमीरों को पसंद नहीं करते और उनसे जलते है, और वो हमेशा अमीरों के प्रति यही भावना रखते है, की वो गलत काम करके ही अमीर बनते है। अगर आप सफल होना चाहते है, तो आप अपने से सफल व्यक्ति की इज्जत करो और उनसे वो सीखो जिसे फॉलो करके वो अमीर और धनवान बने है।


7.spending money on buying extra and unnecessary things


अतिरिक्त और अनावश्यक चीजें खरीदने की आदत को बिल्कुल खत्म कर दें. कई लोगों को महंगे मोबाइल या अन्य चीजों का शौक होता है. लेकिन आप इसमें थोड़ी   कर सकते हैं.  अमीर लोग पैसा बर्बाद नहीं करते. वे पैसे बचाते हैं  वे किसी भी आवश्यक कार्य में निवेश करते हैं,  अंत में, राशि दोगुनी हो जाती है.  

थोड़े प्रयास से इन बेकार चीजों को छोड़ना ही आपके भविष्य को बेहतर बनाएगा. बचत  जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. बचत को एक आदत बनाएं. आप बहुत कम समय में अमीर बन सकते हैं.

आपने सोचा कि मुझे करना ही होगा और विश्वास किया कि मैं कर सकता हूं तब आप उसे प्राप्त कर लेंगे


Post a Comment

0 Comments