मोबाइल से Gmail अकाउंट कैसे बनायें |

मोबाइल से Gmail अकाउंट कैसे बनायें 




दोस्तो अपने भी gmail account के बारे में जरूर सुना होगा। आपके मन में भी ये सवाल आया होगा कि gmail क्या है,इसका उपयोग क्यों करते और gmail id kaise banaye। तो दोस्तों आज मै आपके इन सभी सवालोंं के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूं। तो बने रहिए मेरे साथ आपके और मेरे इस ब्लॉग पर।
दोस्तो gmail account गूगल का एक function है।gmail account को google mail account के नाम से भी जाना जाता है। gmail account का उपयोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के पास एंड्रायड मोबाइल,लैपटॉप , कंप्यूटर आदि कि सहायता से email भेजने के लिए किया जाता है।

प्रारम्भ में इसका उपयोग करने का अधिकार केवल कुछ खास लोगों के पास ही था यानी कि आम यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर सकते थे लेकिन बाद में फरवरी 2007 से इसको सभी यूजर्स के उपयोग के लिए शुरू कर दिया गया।

G-mail गूगल के द्वारा दी जाने वाली और विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली एक ई-मेल सर्विस है। आज के इस डिजिटल युग में हमारे सभी प्रोफेशनल और पर्सनल कार्य में ई-मेल की जरूरत होती है।

एक जी-मेल अकाउंट से हम गूगल की अन्य सर्विस का भी उपयोग कर सकते हैं, जैसे- YouTube, Google Photos, Google Drive, Google Map, Google Chrome, Google Play, Google Meet आदि।

जी-मेल से हम फोटो, वीडियो, फाइल और डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं। इसके साथ-साथ हम जी-मेल से मैसेज भी भेज सकते हैं। और एक से अधिक डॉक्यूमेंट को एक साथ भेज सकते हैं।

यहां हम आपको बता रहे हैं कि मोबाइल से जी-मेल अकाउंट कैसे बनाएं। यह बहुत ही आसान है। आप एक से अधिक जीमेल अकाउंट ही बना सकते हैं। और एक ही जी-मेल एप्लीकेशन पर एक से अधिक जी-मेल अकाउंट जोड़ सकते हैं।

इन सभी स्टेप्स की सहायता से आपअधिकतर एंड्रायड मोबाइल,लैपटॉप , कंप्यूटर  और में जीमेल एकाउंट बना सकते हैं।

जी-मेल एकाउंट बनाने के लिए ये स्टेप


1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Gmail Application को खोलें और ऊपर राइट साइड के आइकन पर क्लिक करें। अब खाता जोडें (Add another account) पर क्लिक करें।






2. अगले पेज में आने के बाद दिए हुए अकाउंट में से Google पर क्लिक करें।


3. इसके बाद आप खाता बनाऐं (Create Account) पर क्लिक करके, अकाउंट का प्रकार सिलेक्ट करें। यदि आप व्यक्तिगत अकाउंट बनाना चाहते हैं तो मेरे लीए।           (For myself )पर क्लिक करें और यदि आप बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं तो मेरे बीजनेश लीऐ                ( To manage my business) पर क्लिक करें।


4. अब आप अपना नाम(First Name) और उपनामम (Last Name)डालकर आगे(Next)पर क्लिक करें।


5. इसके बाद आप अपनी जन्मतिथि और जेंडर सिलेक्ट करके आगे(Next) पर क्लिक करें। (नोट: 13 साल से कम उम्र होने पर उसे चाइल्ड अकाउंट माना जाता है।)


6. अगले स्टेप में आप अपने पसंद का Gmail Addressका नाम डालें या दिए हुए Suggestion में से सिलेक्ट करें औरआगे ( Next)पर क्लिक करें।



7. यहां पर आप Gmail Address की जगह मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी Gmail Address बना सकते हैं। उसके लिए Use mobile पर क्लिक करें। और अपना मोबाइल नंबर डालकर Next करें। इसके बाद गूगल आपको एक 6 Digit Code भेजेगा जिसे डालकर आगे (Next)करें।




8. इसके बाद अपना पासपवड ( Password) बनाएं और पासवर्ड को Confirm करके आगे(Next) करें।


9. अगले पेज में Add Phone number का ऑप्शन आएगा। यदि आप फोन नंबर डालना चाहते हैं तो Yes, I am in पर क्लिक करें या फिर Skip पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।


10. इसके बाद Review your account info. में अपने जीमेल अकाउंट की जानकारी चेक करें और आगे ( Next) पर क्लिक करें।


11. गूगल की Privacy and Terms पर आने पर  मे सहमत हु(I agree )पर क्लिक करें।




12. अब अपना Gmail  अकाउंट सिलेक्‍ट करें। यहां पर आप अपने Gmail  ID पर आने वाले Email देख सकते हैं।


अब आपका जीमेल अकाउंट तैयार है।

हमारी अंतिम राय !


दोस्तो मुझे पूरा विश्वास है कि आज का पोस्ट gmail id kaise banaye आपको जरूर पसंद आया होगा।यदि ये पोस्ट आपको helpful लगे तो इसे shareकिजिए।यदि आपको gmail id बनाने में कोई भी अन्य समस्या हो या इस पोस्ट gmail id kaise banaye से संबंधित आपककोईसवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट जरुरकरेऐसेहीजानकारी के लिए आप मेरे इस ब्लॉग  https://safar59.blogspot.comविजिट करते रहे। धन्यवाद।।




Post a Comment

0 Comments