Android फ़ोन के Data Usage को कैसे मॉनिटर और ट्रैक करें ?

 

Android फ़ोन के Data Usage को कैसे मॉनिटर और ट्रैक करें ?


आज के समय में स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत जरूरी हो गए हैं। इसके साथ ही इंटरनेट डाटा भी उतना ही जरूरी हो गया है। कई बार मोबाइल में इंटरनेट चलाते-चलाते हमारा कितना डाटा खत्म हो रहा है यह हमें पता ही नहीं चलता है। लेकिन जब हमारा डाटा खत्म हो जाता है तो हमारे बहुत से महत्वपूर्ण काम के लिए भी हमारे पास डाटा नहीं रहता है।

अपने डिवाइस का डेटा कब और कितना इस्तेमाल करना है, इसे मॉनीटर करना बहुत जरूरी है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है और ऐसे में कई बार जरूरी काम नहीं हो पाते।

ज्यादातर डेटा प्लान्स वैसे तो ऑपरेटर्स की ओर से 'अनलिमिटेड' कहकर एडवर्टाइज किए जाते हैं लेकिन ज्यादातर में डेली डेटा लिमिट दी जाती है। ऐसे में अपने डिवाइस का डेटा कब और कितना इस्तेमाल करना है, इसे मॉनीटर करना बहुत जरूरी है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है और ऐसे में कई बार जरूरी काम नहीं हो पाते। स्मार्टफोन पर डेटा यूज को मॉनीटर करने के लिए बहुत से टूल और ऐंड्रॉयड की बिल्ट इन सेटिंग्स हैं, जिनकी मदद ली जा सकती है। आप भी चाहें तो ये तरीके आजमाकर देख सकते हैं,

आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Android फ़ोन के Information Utilization को कैसे मॉनिटर और ट्रैक कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप डाटा की Month to month और Day to day Limitसेट कर सकते हैं, Information Cautioning सेट कर सकते हैं तथा Foundation Information Uses को बंद कर सकते हैं।


नेटवर्क ऑपरेटर के द्वारा अब प्रीपेड यूजर को अनलिमिटेड डाटा नहीं दिया जाता है। Jio, Airtel Vodafone-Thought आदि कंपनी के डाटा प्लान महंगे होते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है की हमारा प्रतिदिन का डाटा पूरी तरह से खत्म होने से पहले हमको पता चल जाए, और हम उसे मोनिटर कर सकें।


सभी Android telephone में कुछ बेसिक सेटिंग्स पहले से ही दी जाती हैं। इनकी सहायता से आप प्रतिदिन या हर महीने उपयोग होने वाले Information Uses को मॉनिटर कर सकते हैंतथा उसकी लिमिट सेट कर सकते हैं। यह सेटिंग्स या फीचर्स आपको पहले से वार्निंग दे देते हैं कि आपका डाटा खत्म होने वाला है। Postpaid Clients इन फ़ीचर्स का उपयोग करके अतिरिक्त बिल से बच सकते हैं।


Information Utilizations सेटिंग अलग-अलग कंपनी के फोन में अलग-अलग जगह हो सकती हैं पर सभी फोन में यह अधिकतर एक जैसी ही होती हैं। मैं आपको यहां पर MI Telephone की Information Uses सेटिंग बता रहा हूं।


Information Utilizations को कैसे देखें?

सबसे पहले अपने फोन की Setting को खोलें इसके बाद Remote and Organization Settings के अंदर Information Uses को सेलेक्ट करें।


यहां पर आप देख सकते हैं कि आपके फोन की कौन सी Application कितना Information उपयोग कर रही हैं।


Foundation Data(बैकग्राउंड डाटा) को कैसे बंद करें?


अब आप किसी भी Application को सिलेक्ट करके पूरी जानकारी देख सकते हैं कि कौन सी एप्लीकेशन की द्वारा कब कितना डाटा उपयोग किया जा रहा है।


यहां पर आप नीचे की तरफ Scroll करके यह देख सकते हैं कि इस एप्लीकेशन के द्वारा कितना Foundation Information उपयोग किया जा रहा है।


यदि आप उस एप्लिकेशन के द्वारा उपयोग होने वाले Foundation Information को बंद करना चाहते हैं तो Blue Bar पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक पॉप-अप आएगा यहाँ आप alright पर क्लिक करके बैकग्राउंड डाटा को बंद कर सकते हैं।

Information Cutoff (डाटा लिमिट) कैसे सेट करें?

सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना है अब Remote and Organization Settings में जाकर Sim card and Portable Organizations को सिलेक्ट करना है।


अब आपको Set Information Plan को सिलेक्ट करना है यहां पर आप अलग-अलग सिम के लिए Information limit, Information plan और Information cautioning को सेट कर सकते हैं।


Information Plan कैसे सेट करें?

यहाँ पर आप अपनी मासिक लिमिट सेट कर सकते हैं। यह आपके लिए तब फायदेमंद है जबकि आप पोस्टपेड प्लान का उपयोग करते हैं, और आपका हर महीने बिल आता हो। इसकी सहायता से आपका डेटा खत्म होने पर आप अतिरिक्त बिल से बच सकते हैं।


Everyday Information Cutoff और Information Cautioning कैसे सेट करें?


अब अपने फोन में Information utilization cautioning सिलेक्ट करें। यहां पर आप हर दिन की Information Cutoff सेट कर सकते हैं।


यहां पर आप डाटा की Day As far as possible (Size) को month as far as possible का 10% 5% या 3% के हिसाब से सेट कर सकते हैं।


अब आपको Information cautioning सेट करने के लिए When Surpassed पर क्लिक करना है।


यहाँ पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से दिए हुए ऑप्शन में से सिलेक्ट कर सकते हैं।

Information Utilization Warning कैसे सेट करें?

यह फीचर भी अब सभी एंड्राइड फोन में दिया जाता है। जिसमें आप Information Utilization Warning को ON या OFF कर सकते हैं। इस फ़ीचर की सहायता से आप नोटिफिकेशन बार में यह देख सकते हैं कि आपने दिन भर में कितना डाटा उपयोग कर लिया है।


इसके अलावा आप यह भी देख सकते हैं कि आपके इंटरनेट की स्पीड कितनी है? इसके लिए आपको Show Organization Speed को ON करना है।


हमारी  राय

दोस्तों अब  अपने Android फोन में Information Uses को मॉनिटर कर सकते हैं, और उसे ट्रैक कर सकते हैं। आपको हमारा यह ब्लॉक कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा। हम से जुड़े रहने के लिए हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो कीजिए।

धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments