Google Task Mate क्या है? और इससे रूपये कैसे कमा सकते हैं।

Google Task Mate क्या है? और इससे रूपये कैसे कमा सकते हैं।


Google Task Mate क्या है?


गूगल ने Task Mate नाम से एक नई एप्लीकेशन लांच की है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप घर बैठे एप्लीकेशन में दिए हुए आसान से टास्क पूरे कर रुपए कमा सकते हैं। भारत में यह एप्लीकेशन अभी टेस्ट की जा रही है। गूगल ने अभी इस एप्लीकेशन का बीटा वर्जन लॉन्च किया है। तथा कुछ चुने हुए लोग ही इसको टेस्ट कर सकते हैं।
Google Task Mate एक task management mobile Application है जिसमे आपको  बहुत सारे छोटे-छोटे task दिए मिलते है अगर आप Task Mate पर कोई भी Task complete करते है तो आपको पैसे मिलेंगे. और इन पैसों को आप UPI की सहायता से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं.
अगर आप छोटे-छोटे Task करके पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए एक भरोसेमंद ऐप हे तलाश में है तो आप की तलाश अब खत्म हुए गूगल ने लॉन्च किया है गूगल टास्क मेट app  इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि  Google Task Mate app क्या है और Google ने इस टास्क मेट app को क्यों लांच किया है और आपको इस ऐप में क्या काम करना होगा जिससे कि आपको पैसा मिल सके अगर आप Task Mate app के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 
इस app पर Task पूरा करके आप दिन के 30 रुपये से 200 रुपये तक कमा सकते हैं


Google Task Mate Download कैसे करें।


इस Application को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के Google Play Store पर जाके Google Task Mate सर्च करना है और इसके बाद आपको एप्लीकेशन दिखाई देगी, उसे हमे Install कर लेना है।

Google Task Mate Join कैसे करे?


Google Task Mate को Join करने के लिए आप सबसे पहले इसे Playstore से Download कर के Install कीजिये.


इसके बाद Task Mate Application को Open करें

Open होने के बाद अपनी Email id (Gmail) का चुनाव करें.


इसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें.


अंत मे आपको इसमें “Google task mate invitation code” यानी “Google task mate Referral Code” डालना होगा. तभी आप Task Mate में सभी Task को पूरा कर पाएंगे.


Referral Code को डालते ही आप Google Task Mate से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.


Google Task Mate कैसे काम करता है?


इस एप्लीकेशन पर पूरी प्रोसेस को तीन भागों में बांटा गया है, जैसा की प्ले स्टोर से डाउनलोड की गई एप्लीकेशन के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है। टास्क को ढूंढनाटास्क को पूरा करना और उससे रुपये कमाना। गूगल टास्क मेट में आपके द्वारा पूरे किए गए सभी टास्क दिखाई देंगे। साथ ही साथ यह भी दिखाई देगा कि आपने कौन से टास्क पूरे नहीं किए हैं, कितने टास्क सही तरीके से किए गए हैं, आपका लेवल क्या है और कौन-कौन से टास्क रिव्यु में हैं। इसके साथ ही आपको यह भी

इसमें यूजर्स के परफॉरमेंस को Level के आधार पर दिखाया जायेगा जैसे Bronze,Silver,Gold और Diamond. इसमें यूजर्स टास्क के अनुसार मिली कमाई को भी देख पाएंगे।

Google Task Mate में कौनसे टास्क मिलते हैं।


Task Met में हमे दो तरह के टास्क देखने को मिलेंगे:-


1. Sitting Task


इस टास्क में हमे छोटे छोटे टास्क को Complete करना होता है जैसे कि Words को ट्रांसलेट करना, सर्वे करना और Sentences को रिकॉर्ड करना जैसे बहुत सारे टास्क जोड़े गए है।


2. Field Task


इस टास्क में हमे इसकी हैडिंग के हिसाब से ही टास्क मिलेंगे जिसमे हमे किसी Organization या किसी रेस्टोरेंट, ऑफिस या सुपर मार्किट को फोटो के साथ उसके बिज़नेस के बारे में जानकारी देना। अगर हमे कोई टास्क पसंद नहीं आता है या हम उसे नहीं करना चाहते है तो हम उस टास्क को Skip भी कर सकते है।

Google Task Mate से रुपये अपने Account में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?


गूगल Task Mate में हर टास्क का अलग-अलग अमाउंट निर्धारित किया गया है। और आपके टास्क पूरा करने के बाद यदि वह अप्रूव हो जाता है, तो उसी हिसाब से गूगल आपको पेमेंट करेगा। फिलहाल तो इस एप्लीकेशन में सिर्फ डॉलर ($) के बारे में दिखाया गया है पर जब आप रुपये निकालेंगे तो गूगल आपको आपके ही देश की करेंसी में पेमेंट करेगा।

इसके लिए आपको अपने अकाउंट या ई e-wallet को इस एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड करना होगा। और अपनी प्रोफाइल पर जाकर Cash Out के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके Task Mate अकाउंट में जो भी रुपये होंगे उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

हमारी अंतिम राय !

हम आशा करते हैं कि हमने आपको गूगल टास्क मेट aap के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और यह भी बता दिया है कि Google Task Mate app से पैसे कैसे कमाएं आपको समय-समय पर इसके द्वारा दिए गए अपडेट के बारे में भी हम आपको बताते रहेंगे और यह जानकारी और Google Task Mate app के बारे में आपकी क्या राय है   धन्यवाद। 

Post a Comment

0 Comments