गुगल पर सचॅ करने के कुस टिप्स

गुगल पर सचॅ करने के कुस टिप्स

यदि आपको कोई किताब गूगल से डॉनलोड करनी है, तो आप उस किताब का नाम लिखकर गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको विकिपीडिया और अमेज़न पर के रिजल्ट दिखाई देंगे, यदि आप किताब के नाम के बाद filetype.pdf लिखकर सर्च करेंगे तो आपको उस किताब की पीडीएफ फ़ाइल से सम्बंधित जानकारी ही दिखाई जाएगी,

यदि आपको किसी शब्द की परिभाषा जाननी है तो define: उस शब्द का नाम,लिखकर सर्च करें।

 यदि आपको पावर पॉइंट की प्रेजेंटेशन चाहिए तो आपको बाद में filetype.ppt लिखकर सर्च करो।

यदि वर्ड फ़ाइल चाहिए तो टॉपिक के बाद filetype.doc

यदि एक्सेल फ़ाइल चाहिए तो .xls

कभी कभी किसी जानकारी को सर्च करते समय एक्सट्रा जानकारी गूगल आपको दिखा देता है, जैसे सर्च करें कि , How to check RAM ,इसमें यदि आपको RAM की स्पीड की जानकारी नहीं चाहिए तो आप how to check RAM – speed लिखकर सर्च करें, यदि speed से ही सम्बन्धित जानकारी चाहिए तो speed लिखकर सर्च करें।

यदि आपके पास एक पूरी की पूरी लाइन है उसे सर्च करना हो यो \……..\ के साथ सर्च करें इससे आपको सटीक जानकारी मिल जाएगी, इस तरीके को कुछ भी सर्च करने में आजमा सकते हैं जैसे कि यह जानना हो कि यह लाइन कहाँ से हैं कौन सी किताब से या किसकी हैं।

कभी कभी ऐसा होता है आपको थोड़ा बहुत तो पता होता है लेकिन कुछ कुछ याद नहीं होता , ऐसी कोई भी चीज सर्च करते समय जो शब्द आपको याद हैं उन्हें लिखकर जैसे बीच के शब्द याद नहीं हैं या शुरू के शब्द याद नहीं हैं तो वहां \……….* …….\ स्टार लगा दें, अज्ञात अक्षर के लिए * और सिर्फ एक अज्ञात अक्षर के लिए \?\ का प्रयोग करें।

यदि आपको किसी टॉपिक पर अपनी मनपसंद वेबसाइट से ही जानकारी चाहिए तो safar59.com आपकी साइट का नाम.कॉम टॉपिक का नाम।

यदि किसी टॉपिक के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो टॉपिक के नाम के बाद विकिपीडिया लगा दें।

Google पर हर दिन अनेकों लोग बहुत कुछ सर्च करते है तथा Google उन्हें बहुत सारे परिणाम दिखाता है जिसमें से हमें अपने काम की लिंक को खोजना पड़ता है और ज्‍यादा समय लगता है।

क्या आपको पता है  आप Google Search Engine को और बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं।

यहां मैं आपको google search के बारे में जानकारी दूंगा जिससे आप google search पर कम समय में बेहतर परिणाम पा सकेंगे।

1. Exact Match का उपयोग करना


Google पर जब भी हम कुछ सर्च करते हैं तो वह हमारे कीवर्ड से संबंधित बहुत सारे परिणाम दिखाता है पर अगर हमें बिल्कुल वैसा ही परिणाम चाहिए जैसा कि हमारा कीवर्ड है तो हम Exact Match का उपयोग करते हैं।


जैसे कि हम सर्च करते हैं, How to make cake तो Google आपको वह सारे परिणाम दिखाएगा जिनमें यह Keyword किसी न किसी क्रम में आता होगा। और यदि आप सर्च करेंगे “How to make cake” तो गूगल आपको वही परिणाम दिखायेगा जिसमें Exact वही Keyword उसी क्रम में  होंगे जिन्हें आपने Quotes (” “) के अंदर लिखा है।


2. Exclude Word का उपयोग करना


Google पर अगर हम कुछ ऐसा सर्च करते हैं जिस के दो अर्थ निकलते हैं, तो Google Search हमें दोनों के ही बारे में परिणाम दिखाता है। या फिर जिसके बारे में ज्यादा सर्च किया जाता है। पर यदि हम उनमें से केवल एक के बारे में सर्च करना चाहते हैं तो हम Hyphen (-) का उपयोग करके Exclude Word Trick का उपयोग करते हैं।


जैसे कि अगर हम Google पर  SAFAR सर्च करते हैं तो वह हमें one की जानकारी देने लगता है और साथ ही साथ one safar (Animal) की भी जानकारी देता है। पर वह अधिकतर  SAFAR one की जानकारी देता है। क्योंकि वही ज्यादा सर्च किया जाता है। अब अगर हम सर्च करेंगे किSAFAR -one तो हमें one के परिणाम नहीं, केवल SAFAR (Animal)  की जानकारी मिलेगी।

3. Google Math Answer का उपयोग करना


Google Search का उपयोग हम साधारण Calculator की तरह कर सकते हैं। जैसा हम Search box में लिखते हैं उसका परिणाम हमें Answer के रूप में मिल जाता है। जैसे कि यदि,


2+3,r 25^2, sqrt(4), 20% of 100 या 10*5 लिखकर सर्च करेंगे तो आपको क्रमशः 5, 625, 2, 20 और 50 answer मिलेगा।


Google की यह Trick स्‍टूडेंट के लिये बहुत उपयोगी है।


4. Multiple Search word का उपयोग करना

Google Search  आप की हर तरह से मदद करता है। कई बार हम एक ही Keyword या वाक्‍य  सर्च करने से वह नहीं ढूंढ पाते जो हमें चाहिए होता है। तो हम Multiple Search word  का उपयोग करते हैं जैसे कि-

“How to botad yourself in interview” OR “How to botad yourself in a speech”

इस तरह से हम किसी phrase को सर्च कर सकते हैं। और हमें इन्‍हीं दोनों वाक्‍य के परिणाम दिखेंगे। ऐसे ही किसी वर्ड को सर्च कर सकते हैं जैसे कि-

 Coaching classes in Indore OR  botad

तो हमें केवल   botad में कोचिंग क्लासेस की जानकारी मिलेगी। न कि किसी और शहर की जानकारी मिलेगी।

5. Search Tab का उपयोग करना

Google Search में हम जब भी कुछ सर्च करते हैं तो हमें Search Bar के नीचे कुछ ऑप्शंस मिलते हैं। जैसे कि All, Images, Videos, Maps, News, Shopping इनका उपयोग करके आप आप कम समय में वह सर्च कर पाएंगे जिसकी आपको जरूरत है। साथ ही Search Tool का उपयोग करके आप किसी भी चीज की जानकारी को समय के हिसाब से सर्च कर सकते हैं जैसे Past Hour, Past 24 Hour, Past week, Past month, Past year. जिससे हमें बेहतर सर्च रिजल्ट मिल पाएंगे।


6. Range of Numbers का उपयोग करना


यह भी Google Search की एक बहुत अच्छी Trick है जिसमें आप विशेष तौर पर किन्ही दो नंबरों के बीच की जानकारी पा सकते हैं। जिसमें हम dots का उपयोग करते हैं। जैसे कि यदि-


IPL winner..2018 तथा 55..60 सर्च करते हैं। तो हमें सिर्फ यह जानकारी मिलेगी कि 2018 में IPL कौन जीता था, ना ही उसके पहले ना ही उसके बाद। और दूसरी सर्च में आपको 55 से 60 के बीच (56, 57, 58  59,)के अंक जो भी सर्च में आते होंगे वो दिखायेगा।

7. Specific Site Search का उपयोग करना

ऐसा बहुत बार होता है जब हम किसी विशेष वेबसाइट पर कुछ सर्च करना चाहते हैं, बाकी किसी और वेबसाइट पर नहीं। तब यह ट्रिक हमें बहुत सहायता करती है। जैसे कि हमें BJP की सिर्फ वह न्यूज़ सर्च करनी है जो The Hindu में प्रकाशित की गई है। तो हम Search box में इस तरह सर्च करेंगे-

इस तरह Google में हमें BJP से संबंधित वही जानकारी दिखाई जाएगी जोकि The Hindu में दी गई है।

8. Link Pages Search का उपयोग करना

Google पर जैसे हम किसी विशेष वेबसाइट पर किसी Article के बारे में सर्च कर सकते हैं। वैसे ही हम उन पेज के बारे में भी सर्च कर सकते हैं, जो किसी विशेष वेबसाइट या पेज से लिंक हैं। जैसे कि-


अगर हमें यह सर्च करना है की The Hindu का कोई आर्टिकल और किस वेबसाइट और किस वेब पेज से लिंक है तो हम सर्च करेंगे कि-

अब Google Search हमें वह सारे पेज और वेबसाइट की जानकारी देगा जो The Hindu से लिंक है। Google Search की यह Trick भी हमारी काफी सहायता करती  हे

9. Similar Site Search का उपयोग करना

Google Search का उपयोग करना जो भी बखूबी जानते हैं, वो इस Trick को जरूर उपयोग करते हैं।

जैसे कि हम किसी विशेष और फेमस वेबसाइट के बारे में जानते हैं और हम उसी की ही तरह और अन्य वेबसाइट के बारे में सर्च करना चाहते हैं। तो हम इस Google Search Trick का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि हमें nex money के जैसे ही और दूसरी वेबसाइट के बारे में सर्च करना है तो-

सर्च करने पर हमें उन सभी वेबसाइट की जानकारी मिल जाएगी जो nex money की तरह ही ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं।

10. Currency and Unit Conversion का उपयोग करना


बैंक, स्टॉक मार्केट, और स्टूडेंट के लिए यह ट्रिक बहुत उपयोगी है। हम Google Search की सहायता से Currency conversion और Unit conversion  कर सकते हैं जैसे कि-

USD to INR सर्च करके हम डॉलर की भारतीय रुपए में कीमत जान सकते हैं। और किसी भी नंबर की हम वैल्यू पता कर सकते हैं जैसे कि 10 USD to INR सर्च करने पर आपको 10 डॉलर की कीमत भारतीय रुपए में बता देगा

Foot to Cm सर्च करके हम फुट को सेंटीमीटर में बदल सकते हैं या उसकी वैल्यू को देख सकते हैं जैसे कि 5 Foot to Centimeter सर्च करने पर हमें 5 फुट में कितने सेंटीमीटर होते हैं यह बता देगा। 

11. Track Packages का उपयोग करना।

Google Search की इस ट्रिक का उपयोग करके हम किसी भी पैकेज या कोरियर को सीधे Google Search से ट्रैक कर सकते है। बस हमें Search bar  में पैकेज या कोरियर (Fedex, DTDC etc..)  का नंबर डालना है और Google उसे ट्रैक करके हमें उसके बारे सारी जानकारी दे देगा।

इसके लिए हमें किसी विशेष वेबसाइट पर जाकर सर्च करके अपना समय खराब करने की जरूरत नहीं है।

हमारी अंतिम राय !

Google Search वाकई में बहुत अच्छा और तेज सर्च इंजन है। जिसकी सहायता से आप कुछ भी, कहीं भी और कभी भी सर्च कर सकती हैं। चाहे आपकी जरूरत कुछ भी हो Google Search  आपकी जरूरत के हिसाब से परिणाम दिखाता है और टिप्स और ट्रिक्स का उपयोग करके आप अपने समय को बचा सकते हैं और अच्छे तरीके से सर्च कर सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments