Truecaller पर नहीं दिखेगा आपका नाम hindi

 

Truecaller पर नहीं दिखेगा आपका नाम hindi

इस आर्टिकल में आपको मैं पूरी जानकारी देने वाला हूँ कि कैसे आप Truecaller पर अपना नाम जोड़ सकते है या फिर truecaller से जुड़ा नाम आप कैसे हटा सकते है ये सभी जानकारी आपको ईस आर्टिकल में मिलने वाली है।
Your name will not be seen on Truecaller, this easy setting to do, know the whole way  in hindi
Truecaller पर नहीं दिखेगा आपका नाम, करनी होगी ये आसान सेटिंग, जानिए पूरा तरीका hindi

Truecaller पर नहीं दिखेगा आपका नाम hindi

Truecaller: की मदद से कई बार लोगों को आपकी डिटेल्स मिल जाती हैं. आप बहुत ही आसान तरीके से अपने नाम और नंबर को Truecaller की डायरेक्टरी से रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. इसके बाद किसी को आपके फोन करने पर आपका नाम नजर नहीं आएगा.


आसानी से हटा सकते हैं ट्रूकॉलर से अपना नाम


Truecaller का नाम आपने सुना होगा. शायद आपके स्मार्टफोन में ये ऐप इंस्टॉल्ड भी हो. इसकी मदद से आप किसी कॉलर की आइडेंटिटी का पता लगा सकते हैं. यानी कॉल करने वाला शख्स कौन है, इसकी जानकारी यह आपको देता है.

इसकी वजह से आपको अनजान नंबर्स से आने वाली कॉल के साथ कॉलर का नाम भी पता चल जाता है. हालांकि, इसके लिए यूजर को भी ऐप पर रजिस्टर करना होता है. ट्रूकॉलर पर स्पैम कॉल और कॉलर्स का एक बड़ा डेटा बेस मौजूद है.


रिपोर्ट्स की मानें तो Truecaller यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट से कॉन्टैक्ट डिटेल्स को क्लाउडसोर्स भी करता है. कई लोग ट्रूकॉलर से अपना नाम हटाना चाहते हैं, जिससे उनके नंबर को कोई भी पहचान नहीं सके.

आप बहुत ही आसान तरीके से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. आइए जानते हैं उस तरीके के बारे में जिसकी मदद से आप Truecaller से अपना नाम और नंबर हमेशा के लिए रिमूव कर सकते हैं.


सबसे पहले आपको Truecaller ऐप ओपन करना होगा.


अगर आपने पहले से लॉगइन नहीं किया तो यहां लॉगइन करना होगा.


अब आपको हैमबर्गर आइकन पर जाना होगा. यहां आपको Setting का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.


Security Center के ऑप्शन पर जाना होगा.


यहां आपको Deactivate का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा. यहां तक करने से बाद भी संभव है कि आपका नंबर Truecaller की लिस्ट में हो. लिस्ट से अपना नाम हटाने के लिए आपको अनलिस्ट का सहारा लेना होगा. इसके लिए यूजर्स को http://www.truecaller.com/unlisting/पर जाना होगा.


यहां आपको अपने कंट्री कोड के साथ मोबाइल नंबर एंटर करना होगा और इसके बाद Unlist पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आप अपने नंबर को Truecaller से रिमूव कर सकते हैं.

अगर इसके बाद भी आपको ट्रूकॉलर में नंबर नजर आता है, तो इसकी वजह हिस्ट्री या store मेमोरी है. इन्हें क्लियर करने के बाद आपको दोबारा नाम नजर नहीं आएगा

Post a Comment

0 Comments