PAN Card वाले यूजर्स, अगर की ये छोटी सी गलती भरना पड़ सकता है 10,000 रुपए का जुर्माना

 PAN Card वाले यूजर्स, अगर की ये छोटी सी गलती भरना पड़ सकता है 10,000 रुपए का जुर्माना 


Duplicate PAN Card: PAN Card का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है. अब इसका आम नागरिक के पास होना जरूरी हो गया है. ऐसे में बैंक और किसी जरूर काम में PAN की जानकारी भरनी होती है. लेकिन इसके लिए आपको अलर्ट भी रहना होगा. क्योंकि अगर आपने गलती से PAN से जुड़ी कोई भी जानकारी गलत डाली, तो आपको 10000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. दस अंकों के पैन नंबर को बिल्कुल सावधानी से भरें. इसमें कोई भी स्पेलिंग मिस्टेक आपको भारी पेनाल्टी की तरफ भेज सकती है. इसके अलावा अगर आप दो पैन कार्ड  का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ेगा.

आयकर (Income Tax) विभाग बड़ा जुर्माना लगाने के साथ आपका वाजिब PAN कार्ड कैंसिल भी कर सकता है. PAN न रहने पर आपका बैंक खाता फ्रीज हो सकता है. इसलिए आपको अपना दूसरा PAN कार्ड तुरंत विभाग के पास सरेंडर करना होगा.

  



Post a Comment

0 Comments