ई-वॉलेट या डिजिटल वॉलेट क्या है? उनसे जुडी ये महत्वपूर्ण बातें

 ई-वॉलेट या डिजिटल वॉलेट क्या है?
उनसे जुडी ये महत्वपूर्ण बातें


क्या आपको पता है की Digital Wallet या ई वॉलेट क्या है? इस Digital Wallet ने payment service में एक बहुत बड़ा बदलाव लाया है. अब  बड़ी आसानी से अपने खरीदारी की कीमत इन Digital Wallets या E-Wallet की मदद से चूका सकते हैं.


जब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने (नोटबंदी) की घोषणा की थी तब एकदम से नए रूपए available नहीं हुए क्यूंकि इतने बड़े देश में ऐसी घोषणा को कार्यकारी करना बहुत ही कठिन बात है इसलिए उस समय Digital Payment को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया

उसके बाद से Digital Payment धीरे धीरे हमारे जीवन का हिस्सा बनते गया,  digital payment system भविष्य में सबसे ज्यादा इस्तमाल में लाने वाला payment system बनने जा रहा है.

तो अब बात उठता है की आखिर क्या है ये Digital Wallets या E-Wallets और ये कैसे हमारे जीवन को आसान कर रहा है.

जब यही digital wallet को हम अपने smartphone में इस्तमाल करते हैं तब इसे mobile wallet कहा जाता है. 

ई वॉलेट क्या है 

E-Wallet  का full form है Electronic Wallet(इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट) जो की एक ऐसे Wallet को दर्शाता है जो physical नहीं है बस इसका एक digital अस्तित्व है जिसे केवल Online ही देखा जा सकता है
यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कार्ड होता है जिसका उपयोग  स्मार्ट्फोन (smartphone) के ज़रिए ही online लेनदेन के लिए किया जाता है. इस ई-वॉलेट की उपयोगिता credit या debit कार्ड की तरह ही


ई-वॉलेट के प्रकार


भारत में डिजिटल पेमेंट सेवाओं में बढोतरी होने के कारण दर्जन भर मोबाइल वॉलेट आ चुके हैं. जिनके द्वारा आपको कई प्रकार की विशेष डिजिटल सेवाएं मुफ्त उपलब्ध करवाई जाती हैं. इनके सेवाओं और कार्य के आधार पर तथा भारतीय रिजर्व बैंक  के अनुसार  श्रेणीयों में बांटा गया हैं.


Closed E-Wallets


Semi-Closed E-Wallets


Semi-Open E-Wallets


Open E-Wallets


1.Closed E-Wallets

ये ई-वॉलेट केवल एक साइट विशेष के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इनके द्वारा आप किसी अन्य साइट पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नही कर सकते हैं. ये एक प्रकार से निजि डिजिटल वॉलेट होते हैं.


2. Semi-Closed E-Wallets


ये Closed E-Wallets का ही दूसरा संस्करण हैं. मगर इनका इस्तेमाल आप एक साइट के अलावा उस साइट से संबंधित अन्य साइटों पर भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. मगर आपको नगद निकासी की सुविधा नहीं दी जाती हैं.

3. Semi-Open E-Wallets


इन डिजिटल वॉलेट के द्वारा आप खरीदारी कर सकते हैं. और साथ में अन्य ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं. इन ई-वॉलेट को बहुत सारी जगहों पर स्वीकार किया जाता हैं. इसलिए इनके द्वारा आप प्रमुख और लोकप्रिय जगहों पर आसानी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. मगर ये डिजिटल वॉलेट भी आपको नगद निकासी की अनुमती नहीं देते हैं.


4. Open E-Wallets अथवा Banking Wallets


इन डिजिटल वॉलेट को बैंकिग वॉलेट भी कहते हैं. क्योंकि इनको बैंक द्वारा ही जारी किया जाता हैं. और ये आपके बैंक अकाउंट से जुडे हुए रहते हैं. इनके द्वारा आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के अलावा नगद आहरण (Cash Withdrawal) भी कर सकते हैं.


Digital E-Wallet किस तरह कायॅ करता हैं ?


ई वॉलेट दुकानदार और ग्राहक के बीच एक मीडियटर का कार्य करता है।

यह आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है इसमें केवल आपका मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड होता है इसमें आपकी ईमेल आईडी और अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड सब चीजें गुप्त रहती हैं

इसमें आपकी सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब आप Digital E-Wallet के द्वारा कोई खरीदारी करते हैं तो दुकानदार की सारी जानकारी जो पहले से ही सेव हुई भी होती है


आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाती है इसके बाद आप अपना पिन नंबर डालते हैं और जितनी पेमेंट करनी होती है उतनी पेमेंट लिखते हैं उसके बाद सेंड ऑप्शन को दबा देते हैं आपकी पेमेंट उस दुकानदार के अकाउंट में चली जाती है।

Top Mobile Wallets in India


Airtel Money


Citi Pay Masterpass


Citrus Pay


Freecharge


HDFC PayZapp


ICICI Pockets


Jio Money


Juspay


Axis PayGo Wallet


Mobikwik


MomoeXpress


Mswipe


MoneyonMobile


Ola Money


Oxigen Wallet


Paymate


Paytm


PayUmoney


SBI Buddy


Google Pay


PhonePay


Paypal


YES Pay


Amazon Pay


Chillr


BHIM


ई वॉलेट प्रयोग हेतु ध्यान देने योग्य बातें


अपना ई-वॉलेट पासवर्ड एवं युजर नेम किसी को ना बताए।

आपके द्वारा लगाया गया PIN नंबर भी किसी के साथ साझा ना करें।

बैंक में जाकर SMS Alerts सुविधा शुरु करवा लिजिए ताकि आपके बैंक खाते की जानकारी आपको फोन पर मिलती रहें।

समय-समय पर युजरनेम, पासवर्ड और पिन बदलते रहे।


Digital Wallets के फायेदे क्या हैं


   इसका इस्तेमाल ऑनलाइन लेन - देन मे किया जाता है। यह बिलकुल हमारे पर्श की तरह होता है। हम अपने पर्श या वॉलेट मे पैसा रखते है। जरुरत पड़ने पर उस पैसे का इस्तमाल करते है। जब वॉलेट में पैसे खत्म हो जाता है। तब उस वॉलेट में जरुरत के हिसाब से फिर से पैसे रखते है। ठीक उसी तरह का काम इ वॉलेट भी करता है। लेकिन इसमें आपको वॉलेट रखने की जरुरत नहीं होती है। आपका स्मार्टफ़ोन वॉलेट का काम करता है। हम अपने डिजिटल वॉलेट को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करते है। डिजिटल  वॉलेट का इस्तमाल हम ऑनलाइन पेमेंट, बिल भरने, शौपिंग करने आदि मे करते है।

हमारी अंतिम राय !


मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को ई वॉलेट क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को E-Wallet क्या है के बारे में समझ आ गया होगा.

Post a Comment

0 Comments