nex money me electricity bill kaise bhare hindi Nex money से बिजली का बिल कैसे भरे।

 nex money me electricity bill kaise bhare hindi
Nex money से बिजली का बिल कैसे भरे।


nex money me electricity bill kaise bhare hindi Nex money से बिजली का बिल कैसे भरे।

आजकल का एक ऐसा दौर चल रहा है। जिसमें लोगों के पास जरा सा भी वक़्त नहीं है। आजकल भाग दौड़ की इस जिंदगी मे लोग काफी बिजी हो चुके हैं। जिसके कारण लोगों के पास समय का काफी अभाव रहता है। इसी कारण कभी-कभी हमारे कुछ घरेलू और जरूरी काम भी छुट जाते हैं। ऐसी बिजी लाइफ में यदि आपको किसी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ जाएं या फिर किसी लाइन में खड़ा होना पड़ जाए। तो यह काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है। भाग दौड़ की जिंदगी में तकनीक ने भी काफी साथ दिया हे Nex money

me electricity bill kaise bhare

  ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान प्रतिमाह करना होता है, ताकि बिना किसी कटौती के इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग कर सकें। बिजली बिल पटाने के लिए हम बिजली विभाग के कार्यालय में जाते है।

जिससे उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपना बिजली का बिल जमा कर सकें। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है कि Nex money

me electricity bill kaise bhare


Nex money से बिजली का बिल कैसे भरे

Nex money me electricity bill kaise bhare


Recharge & Pay Bills विकल्प में जाना है। फिर Electricity आइकॉन को सेलेक्ट करना है।

अब स्क्रीन पर सभी राज्यों का इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाली कंपनियों की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें आपको अपने अपने राज्य का एवं जिस कंपनी हे उपभोक्ता है उसे सेलेक्ट कीजिये। कंपनी का नाम आपके  बिल में लिखा हुआ होगा

आपको अपना मीटर नंबर भरकर सबमिट करना है।

जैसे ही आप मीटर नंबर भरकर कन्फर्म करेंगे, स्क्रीन पर

अब आपको अपना Eletricity bill भरने करने के लिए अमाउंट डालना होगा, उसको एंटर करके पेमेंट करना है। जिसके बाद आपका बिजली बिल भर जाएगा।
जैसे ही पेमेंट कन्फर्म होगा, ट्रांसक्शन नंबर और एक रशीद मिलेगा। इसे आप अपने फोन में सेव करके रखें। क्योंकि जरुरत पड़ने पर ये रिसिप्ट आपके काम आएगा। 


nex money app: घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका

Post a Comment

0 Comments