रात में बच्‍चे को अचानक उठ जाए कान में दर्द, तो घरेलू उपचार in hindi

 

रात में बच्‍चे को अचानक उठ जाए कान में दर्द, तो घरेलू उपचार in hindi

बारिश में अक्सर लोगों की कान के दर्द की समस्या होती  है. कान का दर्द रात में बहुत  हो जाता है. ऐसे में आप  घरेलू उपायों से दर्द में थोडी राहत पा सकते हैं.
बारिश के मौसम में जुकाम या सर्दी से अक्सर कान में दर्द होता  है. कई बार तो कान में पानी चला जाने छे जिससे कान में वैक्स फूल जाती है और दर्द होने लगता है. कान का दर्द रात मे और तेज हो जाता है. कई बार बच्‍चे को रात को नींद से उठकर कान में दर्द होने की लगता हे बच्चों को भी कान में तेज दर्द होने कारण बहुत रोते हैं. ऐसे में  क्या करें. रात में समझ नही आता  कभी बच्चे के कान में दर्द होता हे तो आपको कान दर्द ठीक करने के कुछ घरेलू उपाइ जरूर पता होने चाहिए. इससे कान के दर्द में थोड़े वक्त के लिए ठीख हो जाएगा. 

रात में बच्‍चे को अचानक उठ जाए कान में दर्द, तो घरेलू उपचार in hindi


बच्‍चों कान में दर्द की समस्‍या ज्‍यादातर रात के समय होती है
आज हम आपको कान का दर्द ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं. इससे बच्चे को कान दर्द में रात मे राहत मिल जाएगी.
कान में दर्द क्यों होता है
चोट या संक्रमण, कान में जलन की वजह से कान में दर्द हो सकता है. जबड़े या दांत में दर्द की वजह से भी कान में दर्द होता है. इंफेक्शन की बजा से भी कान की अंदर की तरफ दर्द होता है.
इंफेक्शन स्विमिंग, हेडफोन लगाने,  उंगली डालने पर कान में बाहरी तरफ इंफेक्शन हो सकता है. कान के अंदर मे त्वचा छिल जाने और पानी का चले जाने की भी वजह से कान में बैक्टीरिया  हो सकते हैं.
हवा का दबाव, कान का मैल, खराब गला, साइनस का इंफेक्शन, कान में शैम्पू या पानी चला जाना, रूई डालना, टेम्पोरोमैंडिबुलर ज्वाइंट सिंड्रोम, कान में छेद करवाने, दांतों में संक्रमण, कान के एक्जिमा होने की बजा से भी दर्द होता है

.
कान दर्द के लक्षण- कभी कान में दर्द होने की वजह से ठीक से सुनाई नहीं देता है. कुछ लोगों के कान से  पदार्थ भी निकलता है. कान दर्द की वजह से बच्चों में रुक कर सुनाई देना, बुखार आना, सोने में दिक्कत, कान में खिंचाव, चिड़चिड़ापन, सिर दर्द और भूख में कमी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

बच्चों के कान में दर्द का घरेलू उपचार

आप एक साफ कपड़ा लें और उसे हल्‍का गर्म कर के बच्‍चे के कान पर लगाएं। इससे कान के दर्द को कम करने में मदद मिलती है।

बच्‍चे के सिर को ऊपर उठाकर रखें और दर्द वाले कान को ऊपर की ओर रखने से भी दर्द कम होता है

तुलसी पत्ता
तुलसी पत्ता तमाम प्रकार की एक दवा है। तुलसी एंटीबैक्टेरियल और एंटीफंगल गुण होते इसे हर समय अपने घर में जरूर रखें। इसमें असंख्य रोगरोधी गुण भी होते हैं। तुलसी पतीयो से उसका रस अच्छी तरह निचोड़ लें। इस रस की  बच्चे के कान में डाल दें। बच्चे को थोडा सा आराम मिलेगा।

अजवाईन 
अजवाइन भी कान के दर्द से निपटने में मदद करता है। उपाय के लिए, आपको थोडा छा अजवायन के बीज लेने होंगे और थोड़े से  तेल में उबालना होगा। तेल को तब तक उबालना चाहिए जब तक सभी सामग्री लाल न हो जाए। फिर तेल को छानकर कान में बूंदों के रूप में लगाना चाहिए। बच्चे को थोडा सा आराम मिलेगा।
लहसुन की कलियों
लहसुन की कुछ कलियों को क्रश करके उसे  तेल के साथ गर्म कर लें। अब दर्द वाली जगह पर उस तेल को लगाएं। इससे बच्चे को दर्द से आराम मिलेगा।
सरसों का तेल
सरसों के तेल से भी बच्चों की कान में दर्द भी  दूर हो सकती है। बता दें कि कभी बच्चों के कान में दर्द हो रहा तो ऐसे में सरसों के तेल को गर्म करके उसकी कुछ टीपे बच्चों के कान में डालीये। ऐसा करने से नतो केवल मैल दूर होता है बल्कि कान की गंदगी भी साफ होती है। सरसों का तेल कान के दर्द को दूर करने में भी मददरूप होता हे
नीलगिरी का तेल
बच्चों के कान के दर्द को दूर करने में नीलगिरी भी का तेल बेहद उपयोगी है। ऐसे में आप नीलगिरी की तेल में नारियल का तेल मिलाएं कर और गर्म करके बने का मिश्रण करके कुछ बूंदे बच्चों के कानों में डालें। ऐसा करने से बच्चों के कान दर्द भी दूर हो जाता है।

ऊपर बताए गए उपसार  से पता चलता है कि बच्चों की कान में दर्द की समस्या को दूर करसक ते हो ओर कुछ घरेलू उपाय बेहद काम ले सकते हैं। लेकिन यदि बच्चों के कान मे दर्द दूर नहीं हो रहा है तो ऐसे में माता पिता को लापरवाही नही करही हे ओर बच्चे को तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। हो सकता है  यह किसी गंभीर बीमारी का भी लक्षण हो।

बच्चे के कान में अचानक दर्द हो तो क्या करें?
तुलसी का पौधा ओर लहसुन काम आएगा
जब कान में दर्द हो तो क्या करना चाहिए?
प्याज का रस को कान में डालना है 
क्या मैं अपने बच्चे के कान में तेल लगा सकती हूं?
नवजात शिशु हो तो नही
कान में दर्द के लिए क्या अच्छा है?
आइस पैक ठंडे

Post a Comment

0 Comments