अनोखा स्टार्टअप, Tea Startup चाय पियो, कप खा जाओ

 

अनोखा स्टार्टअप, Tea Startup चाय पियो, कप खा जाओ

अनोखा स्टार्टअप, Tea Startup चाय पियो, कप खा जाओ

चाय के तो हम सभी शौक़ीन हैं. कभी भी हम चाय पीते हैं, तो कप या डिज़पोज़ल गिलास में ही पीते हैं. आजकल दुकानों पर कुल्हड़ का भी ट्रेंड फिर से शुरू हो चुका है. मगर ज़रा सोचिए, आप किसी दुकान पर चाय पी चुके हों, फिर दुकानदार आपसे कप भी खाने को बोले, तो कैसा लगेगा?

आमतौर पर लोग चाय पी कर कप, कुल्हड़, या डिस्पोजेबल गिलास को फेंक देते हैं. लेकिन अगर आप गुजरात के शहडोल में हैं तो आप चाय पीने के बाद उस कप को फेंकने की बजाए उसे खा सकते हैं

ऐसे में घर से बाहर ठेले या दुकान पर चाय डिस्पोजेबल कप और कुल्हड़ में मिलती है, जिसे इस्तेमाल करने के बाद कूड़े में फेंकना होता है। लेकिन क्या हो अगर आपको चाय पीने के बाद उसके कप को भी खाने के विकल्प दिया जाए, जी हाँ

चाय की चुस्कियां लेना हर किसी को पसंद है. लेकिन क्या हो अगर आपको चाय की चुस्कियों के साथ वाली कप आपके खाने के काम आ जाए. आपको लग रहा होगा कि ये किसी फिल्म या किसी ड्रामे का सीन नहीं है. लेकिन ऐसा सच में हो रहा है. दरअसल आपको चाय की चुस्कियों के साथ चाय का कप खाने का भी आनंद मिलेगा. अपने इसी हैरतअगेंज एक्सपेरिमेंट के लिए  की सड़क के किनारे बनी एक चाय की दुकान खूब सुर्खियां बटोर रही है.



 इन वेफर कप का स्वाद बिल्कुल वेफर बिस्किट या चॉकलेट की तरह होता है, जबकि एक कप चाय की  चुसकियाँ लेने के साथ-साथ स्वादिष्य वेफर कप का भी लुफ्त उठा सकता है।
प्रभावित होकर कई लोग वेफर कप में चाय पीने के लिए स्टॉल पर आते हैं, जहाँ उन्हें चाय पियो, कप खा जाओ जैसी टैग लाइन पढ़ने को मिलती है। ग्राहक चाय पीने के बाद वेफर कप को बहुत ही मजे से खाते हैं।

आईडिया खूब अच्छा लग रहा लोगों को

लोग यहां पर स्पेशल चाय पीने तो आते ही हैं लेकिन इस टी स्टॉल के कस्टमर चाय वाला स्पेशल कप भी खाने आ रहे हैं
खाने वाले ये कप खूब मशहूर हो रहे हैं. मशहूर हो रहे इस कप से लोगों को चाय के साथ कुछ खाने को तो मिल ही रहा है लेकिन इससे कचरा भी साफ हो रहा है, और यही खूबी लोगों को पंसद आ रही है. अब ये आईडिया अब  'चाय पियो, कप खा जाओ' नाम से खूब ट्रेंड हो रहा है. सोशल मीडिया के जरिए लोग इस दुकान पर पहुंच रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments