Paytm से कैसे ले लोन | ये रहा पूरा प्रोसेस


 

पेटीएम ने कुछ महीने पहले ही लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन देने के लिए नई सुविधा शुरू की है. इससे पेटीएम के कुछ खास ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक इंस्टेंट लोन दिया जाता है

कई बार ऐसा होता है कि आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. इस वक्त अगर आप बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको प्रोसेस पूरा करने में काफी टाइम लग जाता है. साथ ही आपके कई ऐसे दस्तावेज मांगे जाते हैं, जिनकी पूर्ति भी आप नहीं कर पाते हैं. अगर आपके साथ ऐसी परिस्थिति आती है तो आपके लिए पेटीएम अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि अब आप जिस पेटीएम से बिल पे कर रहे थे, उससे लोन भी ले सकते हैं.

कुछ महीने पहले ही पेटीएम ने लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन देने के लिए नई सुविधा शुरू की है. इससे पेटीएम के कुछ खास ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक इंस्टेंट लोन दिया जाता है, जिसकी खास बात ये होती है कि आपको इस लोन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता. अगर आप लोन के लिए इलिजिबल होते हैं तो आपको कुछ ही मिनटों में दो लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है. ऐसे में जानते हैं कि आप किस तरह से लोन ले सकते हैं और इसका पूरा प्रोसेस क्या है?

पूरी तरह ऑनलाइन सर्विस


पेटीएम के इस लोन में पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है. आपको लोन लेने के लिए एक भी बार किसी बैंक आदि में जाना नहीं होता है.

खास बात ये है कि लोन लेने का पूरा प्रोसेस 2 मिनट में ही पूरा होता जाता है और दो मिनट के अंदर ही आपके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं.

आप पेटीएम की इस सेवा का लाभ नेशनल हॉलिडे और रविवार को छुट्टी वाले दिन भी उठाया जा सकता है यानी किसी भी दिन और किसी भी समय इसका फायदा उठाया जा सकता है.

किन लोगों को मिलता है लोन?


ये नया इंस्टेंट लोन नौकरीपेशा, छोटे बिजनेस मालिक और प्रोफेशनल लोगों को मिलता है. इसमें आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन दिया जाता है.

साथ ही पेटीएम के इस लोन को 18-36 महीने में चुकाना होता है और आप इसके हिसाब से पेमेंट कर सकते हैं. कंपनी ने यह सुविधा देने के लिए कई NBFC और बैंकों के साथ समझौता किया है और आप पेटीएम ऐप से पूरा अकाउंट मैनेज कर सकते हैं.


कैसे ले सकते हैं लोन?


अगर आप भी पेटीएम के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको Paytm ऐप के फाइनेंशियल सर्विस सेक्शन में जाकर और फिर पर्सनल लोन टैब पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी देनी होगी और आपकी एलिजिबिलिटी देखी जाएगी और उसके बाद आपको खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

Post a Comment

0 Comments