Network Marketing Kya Hai | जानिए विस्तार से

 Network Marketing Kya Hai | जानिए विस्तार से

Network Marketing एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में आपने कई तरह के बाते सुने होंगे, कुछ लोग इसके बारे में गलत भी बोलते हैं और कुछ लोग सही, लेकिन वाकई में अगर आपको इसके बारे में जानना हो तो सबसे पहले इसके बेसिक प्रिंसिपल के बारे में समझना होगा और जानना होगा की Network Marketing काम कैसे करता है, क्या लोगों को इससे फायदा हो सकता है या नही जब आप इसके बारे में विस्तार से जानेंगे तो आपको समझ में आएगा की वाकई में Network Marketing Kya Hai और इसको करना चाहिए या नहीं। दोस्तों इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? (Network Marketing Kya Hai)


दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉड्यूल है जिसमें एक नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की सेल की जाती है और इसका सीधा कमीशन इस नेटवर्क में काम कर रहे डिस्ट्रीब्यूटर्स को जाता है। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्रोडक्ट की मार्केटिंग एवं सेल करने का एक अच्छा तरीका है क्योंकि इसमें प्रोडक्ट की एडवरटाइजमेंट के लिए पैसा खर्च करना नही पड़ता इसमें कस्टमर तक सीधे समान पहुंचाया जाता है और बाद में चलकर वह कस्टमर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग को आप इस तरह से समझ सकते हैं  आप बाजार जाते हैं और मोबाइल की दुकान से अपने इस्तमाल के लिए एक मोबाइल खरीदते हैं, मोबाइल खरीदने के बाद आप उस मोबाइल के बारे में अपने घर में या दोस्तों को बताते है जिससे आपके दोस्तों को भी वह मोबाइल पसंद आता है और वो भी उसी दुकान से जाकर मोबाइल खरदीते हैं जिससे दुकान वाला मोबाइल बिक्री का 10% कमीशन आपको देता है क्योंकि आपके माध्यम से आपके दोस्त ने उसके दुकान से मोबाइल लिया और दुकान वाले को कोई एडवर्टाइजमेंट या मार्केटिंग करना नही पड़ा। दोस्तों यही है नेटवर्क मार्केटिंग, इसमें कंपनियों को कोई भी एडवरटाइजमेंट के लिए पैसा लगाना नही पड़ता और इसके डिस्ट्रीब्यूटर ही सबकुछ करते हैं और % के रूप में कमिशन कमाते हैं इसमें आपका जितना बड़ा नेटवर्क होगा उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं


। नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास (History of Network Marketing)


Nutrilite दुनिया की पहली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी थी इसकी स्थापना Dr. Carl F. Rehnborg के द्वारा किया गया था। इसमें सबसे पहले आहार पूर्वक suppliment बेचा जाता था। इसी कंपनी में काम करने वाले दो व्यक्ति Rechard Devos और Jay van Andel ने 1959 ईस्वी में Amway कंपनी की स्थापना की जो भारत में आने वाली पहली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। 

नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य (Future of Network Marketing)


दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक मैनपावर वाला काम है इस काम को सिर्फ इंसान ही कर सकते हैं यानी इस धरती पर जबतक लोग रहेंगे नेटवर्क मार्केटिंग चलेगा। बढ़ती जनसंख्या वृद्धि और टेक्नोलॉजी की वजह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिससे लोगों को रोजगार नही मिल पा रहा और इतना पैसा भी नहीं की वे कोई बड़ा कंपनी खोल सके ऐसे में लोगों के लिए Network Marketing एक अच्छा विकल्प है करियर बनाने का जो भविष्य में लोगों को रोजगार प्रदान कर सकती है। 

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए (Network Marketing Kyu Karna Chahiye)


1. नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नही।


2. इस बिजनेस को हर कोई कर सकता है इसमें आपका Gender, Qualification, Age, belongs कुछ भी मैटर नही करता।


3. इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कोई बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नही है सिर्फ कुछ प्रोडक्ट खरीदकर किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन किया जा सकता है।


4. इस बिजनेस को करने के लिए कोई एक्स्ट्रा प्लानिंग करने की जरूरत नही, इसमें बना बनाया कंपनी का सिस्टम मिलता है।


5. यह एक रिस्क फ्री बिजनेस है इसमें आप जितना पैसा लगाते हैं उतने का सामान मिल जाता है और हमेशा के लिए कंपनी में काम करने का परमिशन मिल जाता है।


6. इस बिजनेस में नॉमिनी दिया जाता है यानी जिस दिन आप इस बिजनेस से रिटायरमेंट लेते हैं आपके नॉमिनी को वह पोजिशन मिल जाता है। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के फायदे (Benefits of Network Marketing Business)


1. इसको पार्ट टाइम भी किया जा सकता है।


2. इस बिजनेस को आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

 

3. इसमें आप खुद के बॉस होते हैं।


4. यह अतिरिक्त पैसा कमाने का एक अच्छा विकल्प है।


5. इस काम से पैसिव इनकम भी कमाया जा सकता है।


6. इस काम को कुछ समय के लिए करके लाइफटाइम के लिए फैनेंशियली फ्री हो सकते हैं।


7. इस बिजनेस से बहुत जल्द रिटायरमेंट लिया जा सकता है इसमें पूरी जिंदगी काम करने की जरूरत नही।


8. नए नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है।


9. देश विदेश घूमने का मौका मिलता है।


10. अगर आप इसमें अच्छा काम करते हैं तो कंपनी की तरफ से घर या कार दिया जाता है।


11. यह एक ऐसा काम है जो कभी खतम नही होने वाला।


12. स्टेज पे पब्लिक स्पीकिंग का मौका मिलता है।


नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के नुकसान (Disadvantages of Network Marketing Business)

1. इसमें शुरुआती दौर में बहुत कम पैसा मिलता है।


2. इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपको सेल्स स्किल को सीखना होगा।


3. अपनी स्किल डेवलपमेंट में सुधार करना होगा तभी आप इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं।


4. शुरुआती दौर में इसमें बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है जिसके वजह से बहुत लोग इस बिजनेस को छोड़ देते हैं अगर आप इस बिजनेस में सफल होना है तो निरंतर काम करना होगा।




Post a Comment

0 Comments