Truecaller क्या है,TrueCaller का उपयोग कितनाअच्छा है?

 

Truecaller क्या है,TrueCaller का उपयोग कितनाअच्छा है?


Truecaller App क्या है : आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में लगभग सभी स्मार्टफोन यूज़र्स, Online या फ़िर Offline सभी तरह के लोंगों और Online Work से जुड़े रहते हैं। इसी बीच में Smartphone Users के पास कई बार Fraud Calls और Unwanted Calls आने से वे परेशान हो जाते है।

अगर उस समय आपके Mobile में पहेले से ट्रूकॉलर App Install होती तो जैसे ही Unknown Number से कॉल आता उसका Name और Location आपके Mobile के स्क्रीन पर दिख जाती यानी कि Call Recive करने से पहले ही आपको ये पता लग जाता कि कौन Call कर रहा है।

तो दोस्तो आसान भाषा मे हम बताये तो Truecaller एक ऐसी Application है जो हमे ये जानकारी प्रदान करता है कि हमे कौन कॉल कर रहा है और कॉल करनेवाले की लोकेशन क्या है? ट्रूकॉलर द्वारा आप किसी की भी Information उसके Mobile Number से आसानी से ढूंढ सकते हे

Truecaller सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है जैसे कि Android, IOS, Window, Blackberry और Symbian यानी कि आप किसी भी OS का Hendset का उपयोग करते हो ट्रूकॉलर को आप आसानी है अपने Device में Install करके उपयोग कर सकते 


 Truecaller का स्थापना Truecaller का   स्थापना rue Software Scandinavia AB द्वारा किया गया जो कि एक Sweden की एक Company है और ये एक Privately Held Company है जो 2009 में Nami Zarringham और Alam Mamedi द्वारा स्थापित की गई थी।

ट्रूकॉलर कैसे काम करता है ? : अगर आप ट्रूकॉलर का उपयोग करते हो या नही करते हो फिर भी एक सवाल तो आपके मन मे जरूर उत्पन्न होता है कि आखिर Truecaller Kam Kaise Karta Hai ? तो आइए अब इस विषय पर भी संक्षिप्त में समझ लेते है

Truecaller काम करता है Sharing And Collecting के सिद्धान्त पर याने की आप अपनी जानकारी शेयर करो बदले में किसी की भी जानकारी प्राप्त करो। इसके अलावा ट्रूकॉलरहमारे कॉन्टेक्ट में सेव सारे कॉन्टेक्ट का पूरा Data को उठा लेता है और अपने सर्वर पर स्टोर करता रहता है जिससे ट्रूकॉलर के Database में एक पूरी नाम और नंबर का एक रिकॉर्ड तैयार हो जाता है।

अगर आपने एक बार अपने फोन में true caller App को Install कर लिया तो आपके सारे Contacts true caller के server पर upload हो जाऐंगे। फिर चाहे आप app को use करें या ना करें, अपने फोन में रखें या ना रखें, कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि ऐप को Un-Install करने के बाद भी आपके Contacts true caller के server पर मौजूद रहेंगे। आज तक जितने भी लोगों ने true caller app को अपने फोन में install किया है, उन सबके Contacts true caller के server पर मौजूद हैं। और इन्हीं Contacts की मदद से true caller आपको Unknown Numbers की जानकारी देता है

अब बात आती है कि ये सभी स्मार्टफोन से Data को लेता है तो हो सकता है एक ही नंबर कई अलग अलग नाम से सेव हो जैसे कि Dhaval, Dhavalbhai, Dhaval virat तो इन सभी मे से जो भी Common नाम होगा उसको पकड़ेगा और स्टोर कर देगा अब जब भी कोई उस नंबर से कॉल करेगा या फिर ट्रूकॉलर में सर्च करेगा तो उसको Dhaval नाम दिखाई देगा। कुल मिलाकर आपके ही Smartphone से Data को लिया जा रहा है और वही आपको दिखाया जा रहा है।

हमारी अंतिम राय !

आज हमने आपकों True caller App के बारे में बताया। इस App से जुड़े हमने कई Factors भी बताया। हमने बताया कि Truecaller क्या है? इसका इतिहास,  के बारे में भी बताया। इस आर्टिकल में True caller से जुड़ी कुछ ख़ास जानकारी भी आपको दी गयी। मैं आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल पसन्द आया होगा।

Post a Comment

0 Comments