Savings Account Vs Current Account: दोनों बैंक खातों में क्या है अंतर, हे ओसमझ ते है

 Savings Account Vs Current Account: दोनों बैंक खातों में क्या है अंतर, हे ओसमझ ते  है      


भले ही इन दोनों अकाउंट का इस्तेमाल डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता हो लेकिन ये दोनों समान नहीं हैं.   

  बैंक अकाउंट होना आज हर व्यक्ति की अहम जरूरत बन चुका है. वेतनभोगी इंप्लॉई से लेकर किसान और गृहणियों व स्टूडेंट से लेकर कारोबारियों तक को बैंक अकाउंट की जरूरत रहती ही है. हर बैंक में दो तरह के खाते खोले जाते हैं- सेविंग्स अकाउंट और करंट अकाउंट. भले ही इन दोनों अकाउंट का इस्तेमाल डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता हो लेकिन ये दोनों समान नहीं हैं. इन दोनों अकाउंट में काफी अंतर है.

             

      इस अंतर को 8 प्वॉइंट में समझा जा सकता है          

   1.  किसी भी बैंक में सेविंग्स अकाउंट एक डिपॉजिट अकाउंट होता है, जो खाताधारक को लिमिटेड ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है. वहीं करंट बैंक अकाउंट डेली ट्रांजेक्शन के लिए होता है.


2. सेविंग्स बैंक अकाउंट सैलरी पाने वाले इंप्लॉई या मंथली इनकम कमाने वालों के लिए या फिर बचत के लिए अकाउंट खुलवाने के उद्देश्य से है. इसे नाबालिग के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है. वहीं करंट बैंक अकाउंट बिजनेस करने वालों यानी कारोबारियों के लिहाज से अच्छा है. इसे स्टार्ट​अप, पार्टन​रशिप फर्म, LLP, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी आदि भी खुलवा सकती हैं.


3. सेविंग्स बैंक अकाउंट पर कस्टमर्स को ब्याज मिलता है लेकिन कंरट अकाउंट पर कोई ब्याज नहीं मिलता है.




4. सेविंग्स अकाउंट से आप केवल उतना ही पैसा निकाल सकते हैं, जितना उसमें है. उससे ज्यादा पैसा निकालने की को​शिश करने पर बैंक आपको अलर्ट करता है कि आपका बैलेंस इतना नहीं है. लेकिन करंट अकाउंट में यह सुविधा मिलती है यानी आप इसमें मौजूद बैलेंस से ज्यादा भी विदड्रॉ कर सकते हैं. इसे ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कहते हैं.                  



5. सेविंग्स अकाउंट की तरह ही करंट अकाउंट में भी मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है. लेकिन करंट अकाउंट का मिनिमम बैलेंस, सेविंग्स अकाउंट की तुलना में थोड़ा ज्यादा रहता है.


6. चूंकि सेविंग्स अकाउंट में जमा पर ब्याज मिलता है, इसलिए यह टैक्स के दायरे में आता है. लेकिन, करंट अकाउंट इससे बाहर है.




7. सेविंग्स अकाउंट से महीने में किए जाने वाले ट्रांजेक्शन के लिए आम तौर पर एक लिमिट होती है. आप एक तय नंबर से ज्यादा ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं. लेकिन करंट अकाउंट के लिए ऐसी कोई ​लिमिट नहीं है.


8. करंट अकाउंट में मैक्सिमम बैलेंस की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. लेकिन सेविंग्स अकाउंट में यह लिमिट होती है

Post a Comment

0 Comments